- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जानें वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP Polytechnic JEECUP 2021) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आज, 25 अगस्त 2021 को जारी जारी किए जाएंगे। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र काउंसिल की वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बात दें कि पहली बार इस साल यूपीजेईई प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होने जा रही है। राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्था में प्रवेश के लिए 354757 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी। पहले परीक्षा 9 से 14 सितंबर के बीच होनी थी। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है की परीक्षा से संबंधित यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने दी। ग्रुप ए की परीक्षा 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी। वहीं ग्रुप ई वन की परीक्षा 3 सितंबर को होगी। वहीं ग्रुप ई टू, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के एक, के दो, के तीन, के चार, के पांच, के छः, के सात, के आठ की परीक्षा 8 सितंबर को होगी।
परीक्षा का टाइम टेबल –
परीक्षा का आयोजन तीन पाली में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से, दूसरी पाली की परीक्षा 12 बजे से व तीसरी पाली की परीक्षा 4 बजे से होगी। परीक्षा के लिए सेंटर का निर्धारण अभी नहीं हुआ है। राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्था में प्रवेश के लिए 354757 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड –
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाना होगा।
– वेबसाइट की होम पेज पर पर क्लिक करना होगा।
– अब अगले पेज पर उम्मीदवारों को अपनी डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड डालकर लॉग इन करना