भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं पूजा सिंघल पर
मनरेगा घोटाले से लेकर खनन घोटाला और मनी लांड्रिंग समेत भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय, ईडी द्वारा देशभर के 25 ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार की गईं पूजा सिंघल पर सरकार में रहते हुए पद का दुरुपयोग समेत कई मामले चल रहे हैं। जांच एजेंसी के अलावा झारखंड सरकार ने भी कठौतिया मामले में उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीए सुमन कुमार के यहां मिले थे 20 करोड़ नकद
पूजा सिंघल के खिलाफ 5 राज्यों में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के क्रम में उनके सीए सुमन कुमार के रांची स्थित घर से करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। तब पैसे गिनने के लिए ईडी को नोट गिनती करने वाली तीन मशीनें मंगानी पड़ी थी। हालांकि, सीए सुमन ने पकड़े जाने पर कहा था कि ये उसके पैसे हैं, जबकि बाद में ईडी की पूछताछ में उसने पूजा सिंघल का नाम लिया था। इस क्रम में उसने पूजा सिंघल से जुड़ीं कई बेनामी संपत्तियों का भी जांच एजेंसी के सामने भंडाफोड़ किया था।