Latest News झारखंड नयी दिल्ली रांची

Jharkhand: पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ी, मांगी जमानत… आज ED कोर्ट में सुनवाई,


रांची, Jharkhand News मनी लांड्रिंग मामले की आरोपित झारखंड की पूर्व खान-उद्योग सचिव निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ओर से ईडी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर आज, मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। पूजा सिंघल ने अपने अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से अदालत में याचिका दाखिल कर जमानत देने की गुहार लगाई गई है। उन्होंने दाखिल की गई याचिका में खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। कहा गया है कि उनका रक्तचाप बढ़ा हुआ है। इन्हें थायराइड की भी समस्या है। इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए। बता दें कि आइएएस पूजा सिंघल को ईडी टीम ने 11 मई को गिरफ्तार किया था। 14 दिनों की पूछताछ के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था। तभी से वह जेल में बंद हैं।

 

भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोप हैं पूजा सिंघल पर

मनरेगा घोटाले से लेकर खनन घोटाला और मनी लांड्रिंग समेत भ्रष्‍टाचार के संगीन आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय, ईडी द्वारा देशभर के 25 ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार की गईं पूजा सिंघल पर सरकार में रहते हुए पद का दुरुपयोग समेत कई मामले चल रहे हैं। जांच एजेंसी के अलावा झारखंड सरकार ने भी कठौतिया मामले में उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीए सुमन कुमार के यहां मिले थे 20 करोड़ नकद

पूजा सिंघल के खिलाफ 5 राज्‍यों में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के क्रम में उनके सीए सुमन कुमार के रांची स्थित घर से करीब 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे। तब पैसे गिनने के लिए ईडी को नोट गिनती करने वाली तीन मशीनें मंगानी पड़ी थी। हालांकि, सीए सुमन ने पकड़े जाने पर कहा था कि ये उसके पैसे हैं, जबकि बाद में ईडी की पूछताछ में उसने पूजा सिंघल का नाम लिया था। इस क्रम में उसने पूजा सिंघल से जुड़ीं कई बेनामी संपत्तियों का भी जांच एजेंसी के सामने भंडाफोड़ किया था।