News TOP STORIES झारखंड रांची

Jharkhand Panchayat Chunav LIVE: 21 जिलों में वोटिंग जारी, पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें; पहले चरण में आज 9819 सीटों पर मतदान


रांची, । Jharkhand Panchayat Election 2022 LIVE त्रिस्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण की 9819 सीटों पर आज राज्‍य के 21 जिलों में मतदान हो रहा है। इसमें 52 लाख 22 हजार 815 मतदाता गांव की सरकार चुन रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में 14,079 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक हो रहा है। शाम तीन बजे तक मतदान केंद्रों पर कतार में लगे सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्राप्त होगा। मतदान बैलेट बाक्स के माध्यम से हो रहा है।

 

सुबह 11 बजे तक झारखंड में 35 फीसद मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण की 9,819 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 35 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार, अभी तक सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। कहीं से कोई गड़बड़ी की सूचना आयोग को नहीं मिली है।

पहले चरण की 9,819 सीटों पर पड़ रहे वोट, 30,221 उम्मीदवारों का तय होगा भाग्य

 

आज हो रहे मतदान में 30 हजार 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 17,437 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में पड़े मतों की गणना 17 मई को होगी। पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा व खूंटी को छोड़कर शेष 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,117 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में जिन 14,079 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है उनमें 5,704 संवेदनशील तथा 5,450 अति संवेदनशील हैं।

 

फैक्ट फाइल

  • 7,304 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17,822 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
  • 1,117 पंचायतों के मुखिया पद के लिए 6,890 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
  • 1,256 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 4,694 उम्मीदवार हैं।
  • 143 जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
  • 52,22,815 मतदाताओं में 26,76,109 पुरुष, 25,46,688 महिला तथा 18 थर्ड जेंडर मतदाता है।

फोटो पहचान पत्र नहीं तो इन दस्तावेजों को दिखाकर भी दे सकेंगे वोट

निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जानेवाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जाब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड) तथा फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज।