Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Jind में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर तैराकी खिलाड़ी सहित तीन युवकों की मौत


जींद, हांसी रोड पर टेनरी मोड़ के पास रविवार रात को तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार तैराकी खिलाड़ी सहित तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक ने तेल डलवाने के लिए गाड़ी को पेट्रोल पंप की तरफ मोड़ा था।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव रामराये निवासी सुरेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चचेरे भाई प्रमेंद्र (24) ने गांव के अड्डे पर ढाबा खोला हुआ है।

ढाबे पर विश्वकर्मा कालोनी निवासी रवि उर्फ मोनू (25) नौकरी करता था और रात को ढाबे पर ही रहता था। रवि को रविवार को अचानक ही घर पर काम हो गया। प्रमेंद्र अपने दोस्त तैराकी खिलाड़ी रवि कुमार (21) को साथ लेकर कारीगर रवि उर्फ मोनू को अर्टिगा गाड़ी में बैठाकर जींद के लिए निकले थे।

तीनों युवक गाड़ी में फंस गए

जब टेनरी मोड के निकट स्थित पेट्रोल पंप की तरफ गाड़ी को मोड़ने लगे तो इसी दौरान जींद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक गाड़ी में फंस गए। पुलिस ने गाड़ी में फंसे युवकों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि रवि कुमार तैराकी का खिलाड़ी था और वह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर पदक जीत चुका था।

ट्रक चालक मौके से फरार

उसने नेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वहां पर मेडल नहीं मिला था। जांच अधिकारी एएसआइ सुरेश कुमार ने बताया कि हादसा होते ही चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा जाएगा और उसके बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चलेगा।