News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

J&K: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी पुलिस हिरासत से फरार, जारी हुआ अलर्ट


जम्मू, । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंक पर जारी प्रहार के बीच बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। फरार होने वाले आतंकियों के नाम मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला हैं।

बता दें कि यह दोनों आतंकी बारामूला में शराब की दुकान पर हुए हमले की वारदात में लिप्त थे। पुलिस ने इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया था और जांच में पता चला कि ये दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे।

कश्मीर में जारी हुआ अलर्ट

मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला नाम के दोनों आतंकियों के फरार होने के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घाटी में पुलिस और प्रशासन दोनों ही सतर्क मोड में हैं।

चार पुलिसकर्मी निलंबित

इस मामले की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एक्शन भी लिया गया है। पुलिस प्रशासन ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।