Latest News नयी दिल्ली

JNU ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई, अब 17 मई तक यूनिवर्सिटी रहेगी बंद


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने (Jawaharlal Nehru Univer sity, JNU) ने राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते कहर और दिल्ली सरकार के एक आदेश के अनुपालन में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी अब 17 मई तक बंद रहेगी। कैंपस ने सबसे पहले इस साल 19 अप्रैल, 2021 को कैंपस बंद करने की घोषणा की थी। वहीं इसके बाद दिल्ली सरकार की इस अवधि बढ़ाने के बाद 3 मई तक इस समय-सीमा को बढ़ाया गया था।

वहीं जेएनयू ने एक आधिकारिक सूचना में कहा है कि, व्यक्तियों की आवाजाही पर कर्फ्यू (जैसा कि पहले के आदेशों में निर्धारित है) को 17.05.21 (सोमवार) की सुबह 5 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में बढ़ाया गया है। इसके अलावा कहा गया है कि डॉ.बी आर अंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय (Dr B R Ambedkar Central Library) 17 मई को सुबह 10 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने सार्वजनिक स्थानों या सामुदायिक केंद्र में किसी भी विवाह समारोह को भी प्रतिबंधित कर दिया है।

जेएनयू ने सिक्योरिटी ब्रांच को किसी भी शख्स और वाहनों की आवाजाही की जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा है। वहीं कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए परिसर के अंदर कई स्थानों पर पिकेट लगाने का निर्देश दिया। यूनिवर्सिटी ने यह भी कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, आईपीसी की धारा 188 और अन्य लागू कानूनों की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।