Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

Kargil Vijay Diwas 2022: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन समेत इन बॉलीवुड सितारों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, ।Kargil Vijay Diwas 2022: हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आज से 23 साल पहले आज ही के दिन कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जीत हासिल की थी। इस दिन को पूरे देश में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शाहदत को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय दिवस रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर बॉलीवुड हस्तियां अपने सोशल मीडिया पर शहीद जवानों के लिए खास पोस्ट साझा कर उनकी शहादत को याद किया है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कारगिल विजय दिवस के मौके पर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, भारत के वीरों को नमन है आज हम उनकी वजह से सुरक्षित हैं। हम कृतज्ञता में कभी भी पर्याप्त रूप से झुक नहीं सकते हैं।

अभिषेक बच्चन

इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने जवानों की शाहदत को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मातृभूमि के अमर शहीदों को शत-शत नमन। जय हिंद।

A salute to the exemplary courage and valour of our brave soldiers who have dedicated their lives to defend the sovereignty of our nation.

ओम राउत

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक ओम राउत ने भी विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले जवानों के श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, हमारे बहादुर सैनिकों के अनुकरणीय साहस और वीरता को सलाम, जिन्होंने हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। जय हिंद।

बता दें कि, देश ‘कारगिल विजय दिवस’ की इस साल 23वीं वर्षगांठ मना रहा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तान की ओर से आए घुसबैठिओं को हार कर फिर से सीमा पर अपना नियंत्रण में ले लिया और युद्ध जीत कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया था। तब से, ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले सैनिकों के गौरव और वीरता को हमेशा के याद रखने के लिए इस दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।