News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka: कांग्रेस को सिर्फ गाली देना आता PM मोदी बोले- इतनी मेहनत सुशासन के लिए करते तो ये दुर्दशा न हो..


बीदर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को केवल गाली देना आता है और हाल ही में एक बार फिर ये बात सुनने को मिली। उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस और उसके नेताओं ने मुझे 91 प्रकार की गालियां दी।

लिंगायत और अम्बेडकर को भी कांग्रेस ने दी गाली

कर्नाटक के बीदर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लिंगायत समुदाय को भी चोर कहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो बाबासाहेब अम्बेडकर और वीर सावरकर को भी नहीं छोड़ा तो मैं क्या हूं। मोदी ने कहा कि लोग इसकी गालियों का जवाब वोटों से देंगे और भाजपा पर जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा।

‘सुशासन पर ध्यान दिया होता तो ये हालात न होते’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन सभी से नफरत करती है जो आम आदमी के बारे में बात करते हैं। पीएम ने कहा कि इस चुनाव में भी कांग्रेस ने एक बार फिर मुझे गाली देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर इतनी मेहनत सुशासन और अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए करती तो उसकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।

डबल इंजन सरकार से होगा कर्नाटक का विकास

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कर्नाटक का विकास डबल इंजन सरकार से ही होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को डबल फायदा पाने के लिए कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनानी होगी।