Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka : दिवाली पर पत्रकारों को उपहार में मिले लाखों रुपये! कांग्रेस बोली- क्या यह सरकारी खजाने से आया?


बेंगलुरु, कांग्रेस पार्टी ने दीवाली पर पत्रकारों को नकद उपहार दिए जाने के मामले में कर्नाटक सरकार को घेरा है। कांग्रेस पार्टी ने पत्रकारों को ‘नकद उपहार’ देने के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस का आरोप है कि दिवाली पर कुछ पत्रकारों को मिठाई के डिब्बे के साथ ‘नकद उपहार’ भी दिए गए थे।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम बोम्मई पर उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कर्नाटक सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने #40PercentSarkar लिखते हुए कहा कि सरकार ने पत्रकारों को 1 लाख रुपये की रिश्वत दी है! क्या मुख्यमंत्री बोम्मई जवाब देंगे। उन्होंने आगे लिखा कि क्या मुख्यमंत्री द्वारा रिश्वत नहीं दी जा रही है? 1,00,000 का स्रोत क्या है? क्या यह सरकारी खजाने से आया है या खुद सीएम से? क्या ईडी/आईटी इसे देखेगा?

 

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा कि कर्नाटक के साहसी लेखकों को सलाम, जिन्होंने सीएम बोम्मई और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के #BribeGate का पर्दाफाश किया। आशा है कि भाजपा सरकार को यह एहसास होगा कि हर कोई नहीं बिक सकता है।

कांग्रेस ने की मामले में जांच की मांग

वहीं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा पत्रकारों को दिए गए तोहफे के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य के लोगों को पता होना चाहिए कि रिश्वत के रूप में कितना पैसा दिया गया, कितना मिला, कितना वापस किया गया।

सीएम बोम्मई को नहीं मामले की जानकारी

हालांकि, सीएमओ के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वह इस बात से अनजान थे कि पत्रकारों को तोहफे में नकद दिया गया था।