News TOP STORIES नयी दिल्ली

Karnataka: 120 टन ऑक्सीजन लेकर बेंगलुरु पहुंची दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’,


  • ओडिशा के जाजपुर जिले में कलिंगानगर से कर्नाटक के लिए 120 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) लेकर दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ आज सुबह बेंगलुरु पहुंची. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि झारखंड के टाटानगर से 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऐसी तीसरी ट्रेन शनिवार शाम यहां पहुंचेगी. कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को पहुंची थी. कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते नए मामलों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है.

कर्नाटक में शुक्रवार को देश भर में सबसे ज्यादा 41,779 नए मामले सामने आए थे और 373 लोगों की मौत हो गई थी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया, “कर्नाटक में कोविड मरीजों के लिए एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस कलिंगानगर से आज सुबह बेंगलुरु पहुंच गई.” वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, “120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर तीसरी ट्रेन आज शाम पहुंचेगी. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में रेलवे लगातार हमारी ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा कर रहा है.”

कर्नाटक हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को 1,200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. जिसके खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा था कि राज्य के लोगों को अधर में नहीं छोड़ा जा सकता है. बेंच ने कहा था कि 5 मई का हाई कोर्ट का आदेश जांचा-परखा और शक्ति का विवेकपूर्ण प्रयोग करते हुए दिया गया है. कर्नाटक के चामराजनगर और कलबुर्गी में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत भी हो गई थी.

कर्नाटक में 41,779 नए मामले आने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5,98,605 हो गई. शुक्रवार को सिर्फ बेंगलुरू शहर में 14,316 नए केस आए थे. राज्य में पॉजिटिविटी रेट (कुल जांच में संक्रमित आने वालों का प्रतिशत) 32.86 फीसदी थी. राज्य में कोविड-19 से अब तक 21,085 लोगों की मौत हो चुकी है.