Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Kaushambi :नौकरानी ने SP पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप अगले दिन बयान से गई मुकर


कौशांबी: पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आवास में काम करने वाली एक नौकरानी ने उन पर शराब के नशे में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। सोमवार की देर रात महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। हालांकि, जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वहीं, प्रकरण में डीजीपी के निर्देश पर एडीजी जोन भानु प्रकाश ने आइजी रेंज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। उधर, महिला दूसरे दिन यानी मंगलवार को अपने बयान से पलट गई और उसने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप को निराधार बताया।

नौकरानी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

करारी क्षेत्र की एक महिला एसपी आवास में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ करने का काम करती थी। उसका आरोप है कि एक दिन कप्तान ने घर पर मछली बनवाई और शराब पी। शराब के नशे में धुत होकर उन्होंने अपने कमरे में पानी लेकर आने के लिए कहा। जब वह कमरे में पहुंची तो एसपी ने उससे शरीर की मालिश करवाई। साथ ही छेड़खानी भी की।

शिकायत के बाद सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर महिला का वीडियो प्रसारित हुआ तो डीजीपी गंभीर हो गए। उनके निर्देश पर एडीजी भानु भाष्कर ने आइजी जोन चंद्रप्रकाश, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला व प्रतापगढ़ की सीडीओ ईशा प्रिया को जांच सौंपी। जांच टीम की अगुवाई आईजी जोन करेंगे। घटना को लेकर पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

फंसाने के लिए लगाए झूठे आरोप

वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में महिला ने प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया कर्मियों को बताया कि उसने एसपी पर जो भी आरोप लगाए हैं। वह निराधार हैं। फालोवर को हटाने के दूसरे दिन बर्तन साफ करते समय प्लेट टूट गई थी। लिहाजा एसपी की पत्नी ने उसे फटकार लगाते हुए नौकरी से हटा दिया था। इस पर उसने एसपी को फंसाने की साजिश रची थी।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, नौकरी से निकाले जाने पर महिला ने फंसाने का प्रयास किया है। उसके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। वह अपने बयान से पलट भी गई है।