नई दिल्ली, । Kaun Banega Crorepati 14 Premier Date: अमिताभ बच्चन होस्टेड टेलीविजन रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर सीजन का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आपको भी इंतजार है इसके नए सीजन का तो बात दें की जल्द ही इसका आगाज होने वाला है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के प्रीमियर एपिसोड की धमाकेदार शुरूआत होने जा रही है। हर दिन इस शो को लेकर नई खबरें आ रहीं हैं। आइए जानते हैं कब से शुरू होने जा रहा है ‘केबीसी 14’…
इस तारीख से शुरू होगा शो
अब जल्द ही फिर से आपके कानों में अमिताभ बच्चन की आवाज देवियों और सज्जनों गूंजने वाली है। बात दें जैसा कि देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है। ऐसे में सोनी टीवी ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को रविवार 7 अगस्त, रात 9 बजे से शुरू करने जा रहा है। सोनी टीवी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस को दी है। बता दें की इसी दिन से आजादी के महापर्व का भी आगाज हो रहा है। इसमें आमिर खान, मैरी कॉम और सुनील छेत्री सहित स्पोर्ट्स आइकन मिताली मधुमिता के साथ शामिल होंगे। बात दें की मिताली वीरता पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। ये सभी दिगज्ज एक साथ मिलकर इस शो की शोभा को बढ़ाएंगे।
बढ़कर 7.5 करोड़ हुई प्राइज की कीमत
सवालों और जवाबों के इस शो के नए सीजन के साथ ही इसके प्राइज की कीमत भी बढ़ा दी गई हैं। पिछले सीजन में जहां सबसे अधिक पुरस्कार राशि 7 करोड़ रुपये थी। वहीं इस बार केबीसी 14 में पुरस्कार राशि बढ़ा कर 7.5 करोड़ रुपये कर दी गई है। वहीं कंटेस्टेंट के लिए एक राशि भी सेट कर दिया गया है, जो 75 लाख रुपये का। जो भी कंटेस्टेंट अंतिम 7.5 करोड़ के प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके तो वे 75 लाख रुपये घर ले जा सकता है।