Latest News खेल मनोरंजन महाराष्ट्र

Dilip Kumar के निधन से टूटा Sachin Tendulkar का दिल,


  • मुंबई: भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन (Death) हो गया. दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था.

सुपुर्द-ए-खाक होंगे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार को बुधवार शाम 4 बजे मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. अस्पताल से दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है. यहां दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए कई हस्तियां पहुंच रही हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति और खेल जगत की तमाम हस्तियां हैरान और दुखी हैं.

टूट गया सचिन का दिल

दिलीप कुमार के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बहुत आहत हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘RIP दिलीप कुमार जी. आपके जैसा दूसरा कभी नहीं होगा. भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अद्वितीय है और आपको बहुत याद किया जाएगा. सायरा बानो जी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.’

‘तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है’

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘दिलीप कुमार जी के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. इस महान हस्ती ने कहा है, ‘तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं, मगर इस बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दमन थाम लेती है, वो इंसान नहीं बदलता.’

युवराज सिंह ने भी जताया दुख

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अलावा भारत को 2-2 वर्ल्ड कप दिलाने वाले स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर दिलीप कुमार के निधन पर अपना दुख जताया है. युवराज सिंह के अलावा शिखर धवन, हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना दुख जाहिर किया है.

लंबी बीमारी के कारण निधन

बता दें कि हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार पिछले मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. उनका इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया, ‘लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया.’