News TOP STORIES उड़ीसा उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब बंगाल मध्य प्रदेश मनोरंजन रांची राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Parliament Monsoon Session: मानसून सत्र का दसवां दिन भी चढ़ा हंगामे की भेंट, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित


नई दिल्ली, । Parliament Monsoon Session संसद के मानसून सत्र का दसवां दिन भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया है। सांसदों के भारी हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों को 1 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भाजपा सांसदों ने आज भी अधीर रंजन चौधरी विपक्ष आज भी महंगाई के मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग करता दिखा।

कांग्रेस की स्मृति ईरानी से माफी की मांग

दूसरी ओर कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ हमला तेज कर दिया। कांग्रेस सांसदों ने आज अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर सोनिया गांधी और भाजपा सांसद के बीच हुई नोकझौंक का मुद्दा उठाया। उन्होंने इसके लिए संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया और मंत्री से माफी की मांग की।

jagran

अधीर रंजन बोले- संसद में नहीं मिला सफाई देने का मौका

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज फिर अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कल मुझे संसद में मेरे खिलाफ दर्ज शिकायतों का जवाब देने का मौका नहीं दिया गया था। मैंने आज भी संसद में जवाब देने का मौका मांगा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल संसद में सोनिया गांधी पर निशाना साधा गया उसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

महंगाई पर चर्चा से भाग रही सरकार

वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज अधीर चौधरी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। लेकिन फिर भी भाजपा सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाते हुए माफी की मांग कर रही है। वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि उन्हें महंगाई और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा न करनी पड़े।