चेन्नई, । केरल के सबरीमाला अय्यप्पा स्वामी पहाड़ी मंदिर की यात्रा करने आए श्रद्धालुओं की बस पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। यह बस केरल के इडुक्की जिले में कुट्टीनकानम के पास पलटी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 15 तीर्थयात्री घायल हुए। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सभी घायलों को इलाज के लिए किया गया भर्ती
सभी तीर्थयात्री तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई के बताए जा रहे हैं। बस शनिवार सुबह कुट्टीकनम के पास सुबह 10 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 15 घायल तीर्थयात्रियों में से चार का इलाज पीरुमेदु तालुक अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि अन्य कुट्टीकनम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
ओवरस्पीड के कारण ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें निगरानी के लिए अस्पतालों में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि कुट्टीकनम में एक तीखे मोड़ से गुजरते समय ड्राइवर ओवरस्पीड कर रहा था और नियंत्रण खो बैठा। जिस क्षेत्र में यह हादसा हुए, वह केरल का हाई-रेंज इलाका माना जाता है।
पहले भी पलट चुकी है बस
इससे पहले 28 मार्च को भी मंदिर से लौट रही एक बस खाई में जा गिरी थी। उस दौरान बस में सवार 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, उस दौरान पता नहीं लग सका था कि हादसा किस कारण हुआ था। घायल हुए सभी श्रद्धालु तमिलनाडु के मयलादूथराई के रहने वाले थे।
13 लोगों की मौत
आज सुबह महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।