नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। श्रेयस अय्यर को आईपीएल की आचार संहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर ने तय समय पर ओवर पूरे नहीं किए, जिसके चलते कप्तान श्रेयस अय्यर पर मोटा जुर्माना लगा।
चूकि यह टीम का पहला अपराध था तो केवल कप्तान पर जुर्माना लगा। श्रेयस अय्यर से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर भी कम ओवर दर अपराध के कारण जुर्माना लगा था।
अय्यर को बचकर रहना होगा
श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा क्योंकि यह टीम का पहला अपराध था। अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टीम के अन्य सदस्यों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा। अगर टीम से तीसरी बार गलती हुई तो कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगेगा। वहीं अन्य टीम सदस्यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।
आखिरी गेंद पर जीता रॉयल्स
बता दें कि मंगलवार को प्वाइंट्स टेबल की शीर्ष-2 टीमों की भिड़ंत कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर हुई। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 223/6 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। जीत के साथ रॉयल्स नंबर-1 और केकेआर नंबर-2 पर काबिज है।