Latest News खेल नयी दिल्ली

KKR vs CSK : कॉनवे ने आईपीएल में जड़ा लगातार चौथा अर्धशतक, स्पीड में दौड़ रही चेन्नई एक्सप्रेस


नई दिल्ली, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2023 का 33वां मैच खेला जाएगा। रविवार, 23 अप्रैल को केकेआर, चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कर रही है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आंकड़ों में चेन्नई, कोलकाता पर भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 27 मैच खेले गए हैं। चेन्नई ने 17 मैच जीते हैं। कोलकाता के हाथ 9 जीत लगी है। एक मैच टाई रहा है। कोलकाता इस आंकड़े को बदलना चाहेगी और धोनी एक और जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने को देखेंगे।

KKR vs CSK की प्लेइंग इलेवनकोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन, नीतीश राणा, डेविड वीस, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनीर नारायण, के खेजरोलिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्‍य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा

  • 08:07 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा पहला झटका

    चेन्नई को आठवें ओवर में पहला विकेट गिरा। ऋतुराज को सुयश ने आउट किया। इससे पहले सातवें ओवर में ऋतुराज ने नारायण के ओवर में चौका औऱ सिक्सा जड़ा था। सातवें ओवर में 13 रन बने।

    7.3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 73/1

  • 08:00 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: पहला पावरप्ले समाप्त

    चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। ऋतुराज और कॉनवे ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे। ऋतुराज 23 और कॉनवे 36 रन बनाए हैं। लगभग 10 की औसत से रन बन रहा है।

    6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 59/0

  • 07:50 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: चार ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 31/0

    डेवोन कॉनवे और ऋतुराज संभल कर खेल रहे हैं। चौथे ओवर में कॉनवे ने एक सिक्स लगाया। चक्रवर्ती के ओवर में 9 रन बने। कॉनवे 17 और ऋतुराज 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 07:40 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: दूसरे ओवर में बने 9 रन

    दूसरा ओवर डेविड वीसा ने किया। इस ओवर में तीन सिंगल आए। वहीं, कॉनवे ने एक सिक्स लगाया। इस ओवर में कुल 9 रन बने।

    2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 14/0

  • 07:34 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: पहले ओवर में बने पांच रन

    चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने उमेश यादव की पहली गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद एक सिंगल लिया। इस ओवर में कुल 5 रन बने।

  • 07:16 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    कोलकाता नाइट राइडर्स ; जेसन रॉय, एन जगदीशन, नीतीश राणा, डेविड वीस, रिंकु सिंह, आंद्रे रसल, सुनीर नारायण, के खेजरोलिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

    चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्‍य रहाणे, अंबाती रायडु, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा

  • 07:14 PM, 23 Apr 2023

    KKR vs CSK Live Score: केकेआर ने जीता टॉस

    केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। धोनी ने भी कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते।