नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर हत्या मामले पर फिर से सुनवाई हुई। कोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट मांगी और उसे देखकर कई सवाल भी उठाए। कोर्ट ने इसी के साथ सीबीआई को 17 सितंबर तक ताजा स्टेटस रिपोर्ट भी जमा करने का निर्देश दिया।
23 लोगों की चली गई जान
कोर्ट को आज बंगाल सरकार की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय को बताया गया कि जब राज्य में डॉक्टर काम नहीं कर रहे थे तब 23 लोगों की मौत हो गई।