नई दिल्ली, । KV Noida Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में संविदा शिक्षक भर्ती के मौकों के इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों द्वारा आमतौर पर हर वर्ष रिक्त टीचिंग पदों के लिए एक शैक्षिक की अवधि हेतु संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है। इस क्रम में दिल्ली-एनसीआर के नोएडा (उत्तर प्रदेश) के सेक्टर 24 में स्थित केंद्रीय विद्यालय द्वारा विभिन्न टीचिंग (TGT, PGT, PRT) और अन्य के रिक्त पदों पर संविदा शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया गया है। इस विज्ञापन के अनुसार, घोषित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तारीख पर केंद्रीय विद्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
