Latest News बिजनेस

LIC की इस पॉलिसी से बुढ़ापे में आती है खुशहाली, जानिए क्या है खास


  • भारतीय जीवन बीमा निगम आम लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लाती रहती है. बता दें कि किसी भी व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए जीवन बीमा एक बेहतरीन जरिया है. इंश्योरेंस के जरिए परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है. आज की इस रिपोर्ट में हम एलआईसी की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) के बारे में चर्चा करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि जीवन शांति स्कीम एक पेंशन स्कीम है जो कि एक नॉन लिंक्ड प्लान है. ग्राहकों को इस प्लान के तहत ग्राहकों को सालाना प्रीमियम चुकाना पड़ता है.

जीवन शांति स्कीम के तहत कस्टमर्स को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प मिलता है. इस पॉलिसी के जरिए बुढ़ापे में पॉलिसीधारक को एक तय रकम मिलती है. पॉलिसीधारक के पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प रहता है. जानकारी के मुताबिक 30 या 35 की उम्र में पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख रुपये जमा करने पर 20 साल बाद पेंशन निर्धारित करने पर करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी. ग्राहक को 20 साल बाद सालाना 1.05 लाख रुपये या हर महीने करीब 9 हजार रुपये आजीवन मिलता रहेगा. वहीं अगर 10 लाख रुपये जमा किया है तो मासिक पेंशन 17,500 रुपये सालाना 2.10 लाख रुपये होगी. ग्राहक के द्वारा इस रिटर्न को मासिक, तिमाही, छमाही सालाना आधार पर हासिल किया जा सकता है.