नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकती हैं। आम आदमी पार्टी (आप) आज मंगलवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करेगी। इसमें सुनीता केजरीवाल का नाम हो सकता है।
21 मार्च को हुई थी दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी
मालूम हो कि आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 21 मार्च की शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तब से वह हिरासत में हैं।
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में सपन्न होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण और एक जून को सातवें आखिरी चरण पर वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को नतीजों का एलान किया जाएगा। वहीं, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए सात मई को मतदान होगा। राज्य में भाजपा जहां अकेले चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन किया है।