News TOP STORIES उत्तर प्रदेश झारखंड नयी दिल्ली पंजाब पटना बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राष्ट्रीय लखनऊ

Lok Sabha Election: दोपहर 3 बजे तक 50 से ज्यादा वोटिंग हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने 90 फीसदी बूथों में गड़बड़ी का लगाया आरोप


 नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं। 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है।

Jagran.Com पर पढ़िए मतदान के पल पल की अपडेट।

13 May 20243:42:00 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: देश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है। बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हो रहा है। वहीं यूपी बिहार में गति सुस्त है। जानिए अपराह्न 3 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत मतदान हो चुका है।

दोपहर 3 बजे तक मतदान (प्रतिशत में)

  • आंध्रप्रदेश 55.49
  • उत्तर प्रदेश 48.41
  • ओडिशा 52.91
  • जम्मू कश्मीर 29.93
  • झारखंड 56.42
  • तेलंगाना 52.34
  • पश्चिम बंगाल 66.05
  • बिहार 45.23
  • मध्यप्रदेश 59.63
  • महाराष्ट्र 42.35

13 May 20243:28:24 PM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: लोगों के लिए कुर्बान होने आया हूं’ टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठन का

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बहरामपुर, मुर्शिदाबाद। बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए अगर कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं। मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे चाहते हैं कि यहां बदलाव हो। बिल्कुल भी चुनौती नहीं है क्योंकि यहां के लोग मेरे साथ हैं।

13 May 20243:18:34 PM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: हैदराबाद के 90 फीसदी बूथों पर हुई गड़बड़ी, माधवी लता का बड़ा दावा

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश महिला सिपाहियों को नहीं देना चाहती। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।

13 May 20243:08:48 PM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मतदान का नया रिकॉर्ड

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2014 और 2019 के मतदान का रिकॉर्ड दोपहर एक बजे भंग हो गया। श्रीनगर संसदीय सीट के लिए दोपहर एक बजे तक लगभग 24 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2014 में यहां लगभग 18 प्रतिशत, वर्ष 2019 में लगभग 14 प्रतिशत और वर्ष 2017 के संसदीय उपचुनाव में मात्र सात प्रतिशत ही मतदान हुआ था।

13 May 20242:25:42 PM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: ‘मतदान में बाधा डाल रहे टीएमसी कार्यकर्ता’, बोले अधीर रंजन

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: पश्चिम बंगाल। बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है, कुछ गुंडे, टीएमसी के कार्यकर्ता सड़कों पर कब्जा करने और लोगों के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने चुनाव आयोग से उन्हें तितर-बितर करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी मतदान प्रतिशत कम करना चाहती है क्योंकि वे जानते हैं कि अधिकतम संख्या में मतदाता टीएमसी के खिलाफ मतदान करेंगे। इसलिए वे मतदान प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं। मैं बहरामपुर में टीएमसी को जीतने नहीं दूंगा।

13 May 20242:16:23 PM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: ‘मतदान में दिख रही मोदी लहर’, बोले किरण रिजिजू

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: लेह लद्दाख। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, अभी तक जितना मतदान हुआ है उसमें मोदी लहर देखने को मिल रही है। 2019 के चुनाव से भी अच्छे नतीजे NDA को मिलेंगे। देशभर में लहर है।

13 May 20242:05:36 PM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: हैदराबाद बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में IPC और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

13 May 20241:43:12 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: देश में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी मतदान, सबसे आगे बंगाल

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: देश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही बिहार और बंगाल में मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लगने लगी थीं। दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई। जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है।

दोपहर 1 बजे तक मतदान (प्रतिशत में)

आंध्रप्रदेश 40.26
उत्तर प्रदेश 39.68
ओडिशा 39.30
जम्मू कश्मीर 23.57
झारखंड 43.80
तेलंगाना 40.38
पश्चिम बंगाल 51.87
बिहार 34.44
मध्यप्रदेश 48.52
महाराष्ट्र 30.85

13 May 20241:15:11 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में कई जगह EVM में खराबी, मतदाताओं में असंतोष

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से मतदाताओं को काफी इंतजार करना पड़ा। इसे लेकर मतदाताओं में असंतोष देखा गया।

13 May 20241:00:56 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: गले मिले बीजेपी सांसद और टीएमसी प्रत्याशी, देखें Video

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बर्धमान, पश्चिम बंगाल। भाजपा सांसद और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार दिलीप घोष और बर्धमान-दुर्गापुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति आजाद बर्धमान में एक मतदान केंद्र पर जाते समय एक-दूसरे को गले मिले।

#WATCH | Bardhaman, West Bengal: BJP MP and Bardhaman-Durgapur Lok Sabha seat candidate Dilip Ghosh and Trinamool Congress candidate from Bardhaman-Durgapur Kirti Azad hug each other while going to a polling booth in Bardhaman#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/eLDiLPp0Si

— ANI (@ANI) May 13, 2024

13 May 202412:46:48 PM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: आंध्रप्रदेश में YSRCP विधायक और मतदाता में मारपीट

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में सभी सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान के दौरान वाईएसआरसीपी विधायक और राज्य विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी ए. शिवकुमार ने गुंटूर के तेनाली में एक मतदाता पर हमला किया। वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता ने विधायक द्वारा लाइन तोड़कर बिना इंतजार किए वोट डालने पर एतराज जताया। इस पर विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

#WATCH | Andhra Pradesh: YSRCP MLA and candidate for state assembly elections, A Sivakumar attacks a voter in Tenali, Guntur. The voter, who was standing in a queue to cast his vote, objected to the MLA’s attempt to jump the line and cast his vote without waiting. The MLA, in… pic.twitter.com/9tDP8wwJO8

— ANI (@ANI) May 13, 2024

13 May 202412:37:34 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड के सीएम धामी ने मतदान को लेकर क्या कहा?

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: मुंबई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान पर कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि चौथे चरण के चुनाव के तहत मतदान में जरूर हिस्सा लें, आपके मत में ताकत है, इससे देश मजबूत बनेगा।

13 May 202412:34:02 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: वोटिंग को लेकर क्या बोले छत्तीससगढ़ के डिप्टी सीएम?

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, तीन चरणों का मतदान हो चुका है और चौथे चरण का मतदान जारी है। मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लें। तीन चरणों का जो रुझान दिखा है वह बताता है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता वोट रही है।

13 May 202411:49:36 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने परिवार सहित डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting:जुबली हिल्स, हैदराबाद। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज्हरुद्दीन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

13 May 202411:41:25 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: सुबह 11 बजे तक देश में 24.87 फीसदी मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: देश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही बिहार और बंगाल में मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लग गई थीं। सुबह 11 बजे तक जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान (प्रतिशत में)

आंध्रप्रदेश- 23.10
उत्तर प्रदेश- 27.12
ओडिशा- 23.28
जम्मू कश्मीर- 14.94
झारखंड- 27.40
तेलंगाना- 24.31
पश्चिम बंगाल- 32.78
बिहार- 22.54
मध्यप्रदेश- 32.38
महाराष्ट्र- 17.51

13 May 202411:33:52 AM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने परिवार सहित डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने परिवार के साथ महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

13 May 202411:25:45 AM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: मोदी के पटना साहिब आगमन पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: पटना, बिहार। पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार गुरुगोविंद सिंह के इस पावन जन्मस्थान पर आए, आज एक ऐतिहासिक दिन है। हमें अपने प्रधानमंत्री पर बहुत गर्व है कि गुरुगोविंद सिंह के इस पावन जन्मस्थान पर आने वाले वे पहले प्रधानमंत्री हैं।

13 May 202411:07:39 AM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में डाला वोट

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के सुगनी देवी कॉलेज, बूथ संख्या 258 पर मतदान किया।

13 May 202410:58:34 AM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: माधवी लता ने आजमपुरा मतदान केंद्र का किया दौरा

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने आजमपुरा में मतदान केंद्र संख्या 122 का दौरा किया।

13 May 202410:55:05 AM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: आरजेडी नेता मनोज झा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: पटना, बिहार। RJD नेता मनोज झा ने कह, 400 पार तो आप बोलते-बोलते चुप हो गए। प्रधानमंत्री की सभा में जितनी भीड़ की चर्चा हो रही है। उतने लोग तो बिहार में JCB की खुदाई देखने आ जाते हैं। अगर प्रधानमंत्री को बिहार की सड़कों पर आना पड़ा तो ये अपने-आप में सबसे बड़ा जनमत सर्वेक्षण है कि पीएम मोदी आप बिहार में हार रहे हैं।

13 May 202410:47:24 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: पटना साहिब में लंगर परोसते नजर आए पीएम मोदी

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर परोसते नजर आए।

#WATCH बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन और सेवा की। pic.twitter.com/cRldWx00Zb

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024

13 May 202410:39:31 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : उज्जैन के बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया पहुंचे महाकाल मंदिर

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: उज्जैन, मध्य प्रदेश: उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

13 May 202410:33:23 AM

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE News: श्रीनगर में वोटिंग जारी

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: श्रीनगर में लोकसभा चुनाव का मतदान जारी है। बड़ी संख्या में लोग मतदान में हिस्सा ले रहे हैं।

13 May 202410:16:25 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: मतदान को लेकर क्या बोले अर्जुन मुंडा?

LIVE Lok Sabha Election 2024: खूंटी, झारखंड। केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने कहा, लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों में पहुंच गए थे। पूरे क्षेत्र में ऐसा ही उत्साह का वातावरण है और लोग मतदान कर रहे हैं।

13 May 202410:00:14 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 :बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बंगाल के दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

13 May 20249:57:15 AM

Lok Sabha Election 2024 : फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने डाला वोट, कही ये बात

LIVE Lok Sabha Election 2024 : हैदराबाद, तेलंगाना। फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली ने मतदान किया। उन्होंने कहा, देश को दिखाओ कि आप जिम्मेदार हैं और हमें परवाह है। कृपया बाहर आएं और वोट करें।

13 May 20249:44:13 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक देश में 10 फीसदी मतदान (प्रतिशत में)

आंध्रप्रदेश 9.05
उत्तर प्रदेश 11.67
ओडिशा 9.23
जम्मू कश्मीर 5.07
झारखंड 11.78
तेलंगाना 9.51
पश्चिम बंगाल 15.24
बिहार 10.18
मध्यप्रदेश 14.97
महाराष्ट्र 6.45

13 May 20249:26:43 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: जम्मू में विशेष मतदान केंद्र स्थापित

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: बर्नई, जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी प्रवासियों के लिए जम्मू में विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

13 May 20249:19:24 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की बम फेंककर हत्या

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: जागरण संवाददाता, दुर्गापुर। बंगाल में बोलपुर के केतुग्राम में मतदान के पूर्व एक बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के केतुग्राम इलाके में बम मारकर एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। इस घटना की वजह पार्टी की अंतर्कलह बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मृतक की पहचान मेंटू शेख के रूप में हुई है। वह रविवार रात बाइक से घर लौट रहा था। उसी समय चेंचुरी गांव में बम मारकर उसकी हत्या हुई। पुलिस का कहना है मामले की जांच चल रही है। विधायक शेख शाहनवाज ने कहा कि वह हम लोगों का सक्रिय कार्यकर्ता था। राजनीतिक हिंसा में उसकी हत्या हुई है।

13 May 20249:14:35 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: फारूख और उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला नेमतदान किया। वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगलियां दिखाई।

13 May 20248:34:07 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: एमपी के सीएम मोहन यादव ने किया मतदान

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav casts his vote at a polling station in Ujjain. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FxzdPbdYja

— ANI (@ANI) May 13, 2024

13 May 20248:31:18 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मतदान जारी

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: पुलवामा, जम्मू और कश्मीर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान पुलवामा में लोग सरकारी हाई स्कूल बूथ नंबर 131 पर मतदान कर रहे हैं।

13 May 20248:29:57 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: वोट डालने के बाद क्या बोले ओवैसी?

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं। मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।

13 May 20248:16:08 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: राहुल गांधी की अपील ‘बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें’

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान है। आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी। इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट डालिए।

13 May 20248:10:29 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की बड़ी संख्या में मतदान की अपील

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के चतुर्थ चरण में मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। लोकतंत्र में मतदान हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। आपका प्रत्येक वोट विकसित भारत के हमारे प्रमुख स्तंभ युवा, महिला, किसान व गरीब को सशक्त करने के साथ आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराएगा। नड्डा ने कहा कि राष्ट्र, समाज व संस्कृति की प्रगति व प्रतिष्ठा सुनिश्चित करने के लिए अवश्य मतदान करें।

13 May 20248:08:30 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: गिरिराज सिंह ने किया मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बड़हिया में मतदान किया।

13 May 20248:06:09 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: सिकंदराबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेड्डी ने डाला वोट

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: सिकंदराबाद, हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है। कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें।

13 May 20248:02:39 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: हैदराबाद में ओवैसी ने किया मतदान

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान किया।

13 May 20247:56:08 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बिहार में दरभंगा, बेगूसराय में लगी लंबी कतार

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: बिहार में वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। दरभंगा लोकसभा के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के पड़री पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 50 पर महिला मतदाताओं की कतार देखी जा सकती है। वहीं बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के तेघड़ा विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 23, 24 और 25 पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है।

13 May 20247:53:47 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: अल्लू अर्जुन वोट डालने पहुंचे

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: हैदराबाद, तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत जिम्मेदारी का दिन है। मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है…।

13 May 20247:41:41 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: वोट डालने के बाद क्या बोलीं माधवी लता

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: हैदराबाद, तेलंगाना। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा…।

13 May 20247:41:29 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!

13 May 20247:35:48 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: वेंकैया नायडू ने किया मतदान

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: हैदराबाद, तेलंगाना: पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मतदान किया। वीडियो जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 से है।

13 May 20247:29:50 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: तेलंगाना: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है।

13 May 20247:16:12 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: पीठासीन अधिकारी की मौत

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। स्वजन में कोहराम मच गया है। मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी। स्वजन में कोहराम मच गया है। मौत मॉक पोल से पहले हुई।

13 May 20247:11:52 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: यूपी के वित्त मंत्री ने डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: शाहजहाँपुर (यूपी): यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना वोट डाला। वीडियो डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल का है।

13 May 20247:08:17 AM

Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: AP और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ। आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

13 May 20247:05:39 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: आंध्र और ओडिशा में सभी सीटों पर वोटिंग शुरू, विधानसभा के लिए

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Voting: चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भी मतदान शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

13 May 20247:02:20 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: सिकंदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी किशन रेड्डी मतदान के लिए पहुंच

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: सिकंदराबाद, हैदराबाद (तेलंगाना): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र दीक्षा मॉडल स्कूल, बरकतपुरा, मतदान बूथ संख्या 214 पर पहुंचे।

13 May 20246:56:03 AM

Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: जी किशन रेड्डी मतदान केंद्र पर पहुंचे

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना के सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। उनका मुकाबला दानम नागेंदर और बीआरएस के थीगुल्ला पद्मा राव से है।

13 May 20246:52:10 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: अधिकारियों ने वारंगल के एक बूथ पर मॉक पोलिंग की

तेलंगाना में मतदान अधिकारियों ने वारंगल लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मॉक पोलिंग की। कांग्रेस ने यहां कादियाम काव्या को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के अरूरी रमेश और बीआरएस के मारापल्ली सुधीर कुमार से है।

13 May 20246:51:43 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: तेलंगाना में मतदान से पहले मॉक पोलिंग

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: तेलंगाना: मतदान अधिकारियों ने वारंगल लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर मॉक पोलिंग की। कांग्रेस ने यहां कादियाम काव्या को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला बीजेपी के अरूरी रमेश और बीआरएस के मारापल्ली सुधीर कुमार से है।

13 May 20246:45:18 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: जम्मू कश्मीर में चल रहा मॉक पोल

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: जम्मू (जम्मू-कश्मीर): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्र संख्या 11 पर मॉक पोल चल रहा है।

13 May 20246:42:42 AM

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: बेगूसराय प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने वोटिंग से पहले की पूजा

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : बरहिया, लखीसराय (बिहार): केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने वोट डालने से पहले पूजा की।

13 May 20246:35:41 AM

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: तीन चरणों में 20 राज्यों की 283 सीटों पर हो चुका है मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: अब तक, आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण तक, 20 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।

13 May 20246:25:56 AM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में मॉक पोल शुरू

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : खूंटी (झारखंड): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्र खेलारी साही खरसावा प्राथमिक विद्यालय एवं बूथ संख्या 172 पर मॉक पोल शुरू हुआ।

13 May 20246:05:01 AM

कडप्पा के जयमहल आंगनवाड़ी मतदान केंद्र पर मतदान की तैयार

आंध्र प्रदेश के कडप्पा निर्वाचन क्षेत्र के जयमहल आंगनवाड़ी मतदान केंद्र संख्या 138 पर मतदान की तैयारी चल रही है।

13 May 20245:14:52 AM

राज्यों में सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा

इस दौरान तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा, वहीं तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाकर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है। आयोग ने चौथे चरण की सभी सीटों पर पैनी नजर रखने के लिए 364 पर्यवेक्षकों की एक बड़ी टीम तैनात की है।

13 May 20244:52:45 AM

निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियों को फिर से परखा

निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान को लेकर रविवार को सारी तैयारियों को फिर से परखा। 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस दौरान तीन राज्यों के कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भी भेजा गया है।

13 May 20244:22:10 AM

आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान

इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा।

13 May 20241:16:07 AM

उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 10 राज्यों में होगी वोटिंग

चौथे चरण की वोटिंग में केंद्रीय मंत्री गिरिराज व अर्जुन मुंडा, सपा मुखिया अखिलेश यादव, ओवैसी समेत 1717 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला।

12 May 20246:44:21 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : चौथा चरण: 85 साल से अधिक आयु के 12.49 लाख मतदाता

Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: चौथे चरण के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के 12.49 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान है। इस चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

12 May 20246:43:21 PM

LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 चौथा चरण : 1717 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत दांव पर

LIVE Lok Sabha Election 2024 phase 4: चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान है। इस चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।