Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Lok Sabha Election: यूपी में चौथे चरण के लिए अब तक 45 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए अब तक 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस कड़ी में सोमवार को 24 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। धौरहरा व सीतापुर में एक-एक, खीरी, कन्नौज और बहराइच में दो-दो, शाहजहांपुर, मिश्रिख, कानपुर व अकबरपुर में तीन-तीन और उन्नाव में चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

 

वहीं, ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। चौथे चरण के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी, 29 अप्रैल अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चतुर्थ चरण का मतदान 13 मई को होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शाहजहांपुर (अजा) सीट के लिए समाजवादी पार्टी से राजेश, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से सुरेश कुमार और राष्ट्रीय सनातन पार्टी से किरण ने नामांकन पत्र भरा। लखीमपुर खीरी सीट के लिए समाजवादी पार्टी से उत्कर्ष वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अंशय कालरा, धौरहरा सीट के लिए लोकजन संघर्ष पार्टी से सुदेश कुमार, सीतापुर सीट के लिए प्रजा शक्ति पार्टी समदर्शी से राम कुमार मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया।

वहीं, मिश्रिख सीट के लिए समाजवादी पार्टी से संगीता राजवंशी, नारी नर रक्षक पार्टी से वंदना वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी में अवधेश ने पर्चा दाखिल किया। उन्नाव सीट के लिए आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से अभि छेदी लाल यादव सहित चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

कन्नौज सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से इमरान बिन जफर, कानपुर सीट के लिए प्राउटिस्ट ब्लाक इंडिया से संजय सिंह सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों, अकबरपुर से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के चंद्रेश सिंह, भारत रक्षक पार्टी (इंटीग्रेटेड) से प्रदीप और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा। बहराइच से भारतीय आवाम पार्टी (राष्ट्रीय) के अरविंद कुमार और समाजवादी पार्टी से रमेश चंद्र ने नामांकन पत्र भरा। वहीं, ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से अवधेश कुमार वर्मा और राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के रामपाल ने नामांकन दाखिल किया।