Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Lok Sabha Election Result : ‘जो लोग ‘उनसे’ त्रस्त हैं…वे सब हमारे साथ आएंगे’, उद्धव ठाकरे ने कहा- हम संविधान बचाने के लिए साथ आए हैं


मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को उम्मीद है कि राजग के कुछ दल टूटकर विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के साथ आएंगे। इससे आइएनडीआइए की सरकार बन सकती है। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘उनसे’ त्रस्त हैं, वे सब हमारे साथ आएंगे।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने बाद मंगलवार शाम शिवसेना भवन में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में होने जा रही आइएनडीआइए की बैठक में प्रधानमंत्री पद का चेहरा तय किया जाएगा। हम किसी व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि संविधान बचाने के लिए साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू को कम परेशान नहीं किया गया है। ऐसे जो लोग उनसे (भाजपा) त्रस्त हैं, वो सब हमारे साथ आएंगे।

इस तरह बनेगी NDA की सरकार

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने स्वयं 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद परिणाम घोषित होते ही भाजपा के साथ अपना चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़कर कांग्रेस एवं राकांपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुमार एवं चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता भी उनकी इसी नीति का अनुकरण करते हुए अब राजग का साथ छोड़ आइएनडीआइए के साथ आ जाएंगे जिससे राजग की सरकार नहीं बन पाएगी।