लुधियाना। शहर के ग्यासपुरा में स्थित वेलटेक गैस फैक्टरी में हुए गैस रिसाव में टैंकर लेकर आए ड्राइवर, सहायक चालक और प्लांट के कर्मचारी को आरोपित माना गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने थानो साहनेवाल में ट्रक ड्राइवर सुखजीत पाल सिंह और उसके सहायक चालक दलेर सिंह और प्लांट कर्मचारी दिनेश चंद्र को नामजद किया गया है।
पुलिस ने यह मामला थाना साहनेवाल के एएसआइ पवित्र सिंह के ब्यान पर दर्ज किया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। दूसरी तरफ डिप्टी कमिश्नर की तरफ से भी जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा बीते दिन सुबह करीब 8 बजे हुआ था, पुलिस के अनुसार राणा शूग्र मिल अमृतसर से कार्बनडाईआक्साइड लिकुयड लेकर टैंकर यहां पहुंचा था, लिकुएड गैस को प्लांट में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान वहां मौजूद उक्त तीनों मुलाजिमों ने लापरवाही बरती है, जिससे गैस लीकेज हुआ है।
इस दौरान पाइप की वाल्व प्लेट टूटी थी और जिस कारण गैस का रिसाव हो गया। ऐसा कर उक्त लोगों की लापरवाही से आस पास के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा है।
गैस चढ़ने से 5 लोगों की बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि गैस चढ़ने से 5 लोगों की तबीयत बिगड़ी है और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने प्लांट की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया था। हरप्रीत आक्सीजन प्लांट में सुबह सेल टेक्क कंपनी का कार्बनडाईआक्साइड का एक टैंकर लेकर पहुंचा था। जैसे ही गैस को प्लांट में शिफ्ट किया जाने लगा तो पाइप में लीकेज हो गई। इस दौरान गैस वहां मौजूद कुछ लोगों को चढ़ गई और उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। आस पास के एरिया में गैस की मात्रा हवा में एकदम से बढ़ने से लोगों को एक बार सांस लेने में थोड़ी दिक्कत भी आई।