Latest धर्म/आध्यात्म

Maha Shivratri : अगर आपकी शादी में आ रहीं हैं अड़चने, तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम


इस साल शिवरात्री का त्यौहार 12 मार्च को मनाया जाएगा.इस त्यौहार का हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व माना गया है. इस दिन महादेव की पूजा करने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. शिव जी को खुश करने से जीवन में आने वाली परेशानियों को भी दूर करने में काफी मदद मिलती है.

इस साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. पौराणिक कथा के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था. इसलिए इस दिन को महाशिवरात्रि कहा जाता है. जिन लोगों के विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है, उनके लिए शिवरात्री का व्रत रखना काफी फायदेमंद साबित होता है.

शिवरात्रि का व्रत रखने से मनपसंद वर पाने की इच्छा पूर्ण होती है. इसलिए कुंवारी कन्याएं इस व्रत को रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.ऐसा करने से महाशिवरात्री पर व्रत रखने से भगवान शिव खुश होते हैं.

शिवरात्री के दिन मनपसंद वर की चाहत रखने वाली कन्याओं को भगवान शिव का श्रंगार करना चाहिए. भगवान शिव का पुष्प और उनकी मन पसंद चीजों से श्रंगार करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव की आर्शीवाद प्राप्त होता है.

इसके साथ ही महाशिवरात्री के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से भी लाभ मिलता है. इसके अलावा इस दिन भगवान शिव का दूध, दही, घी, शहद और शक्कर आदि से महादेव का अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा भगवान शिव को पांच बेल पत्री भी चढ़ाएं.