Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय

MahaKumbh 2025: रेल चेन कराएगी प्रयाग से अयोध्या और काशी की यात्रा, चलेंगी 1225 महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेनें


Hero Image
प्रयागराज। महाकुंभ के आयोजन में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका है। लगभग 30 प्रतिशत श्रद्धालु ट्रेनों से ही आएंगे। इसीलिए भारतीय रेल ने 1225 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है। आवश्यकता पड़ने पर इसे 1600 तक बढ़ाया जा सकेगा।

रेलवे ने बीते वर्षों में प्रयागराज क्षेत्र में दोहरीकरण रेल मार्गों का उन्नयन रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिजों का निर्माण कर अपनी क्षमता में बढ़ोतरी की है। प्रयागराज क्षेत्र के सभी नौ स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी सूबेदारगंज प्रयागराज रामबाग प्रयागराज संगम झूंसी एवं फाफामऊ को और अधिक विकसित किया गया है जिससे सभी स्टेशनों की क्षमताओं में वृद्धि हुई है।

सबसे ज्यादा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन पर जिम्मेदारी है। इसके साथ उत्तर रेलवे नई दिल्ली के लखनऊ मंडल व उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल भी बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। तीनों रेल मंडल मिलकर महाकुंभ के दौरान रेल चेन से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या व काशी की भी तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। यह सुविधा प्रयाग से काशी होकर अयोध्या और प्रयाग से अयोध्या होकर काशी जाने की भी होगी।