Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Maharajganj दुकानदार को बातों में उलझाकर दो लाख का जेवर उड़ा ले गईं तीन महिलाएं


महराजगंज, । महराजगंज जिले के बरगदवा कस्बा से कालिका ज्वेलर्स की दुकान से तीन महिलाओं ने आभूषण व्यवसायी को बातों में उलझाकर दो लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। बुजुर्ग व्यवसायी को घटना की जानकारी देर शाम को तब हुई जब वह आभूषणों के डिब्बे सहेजने लगे। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है। दुकान के मालिक रमेश वर्मा ने देर शाम पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। देर रात तक पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फुटेज में कैद तीन महिलाएं घूघंट में दुकान के अंदर प्रवेश करती दिखाई दे रही हैं। दुकान मालिक की अनुपस्थिति में उनके बुजुर्ग पिता किशोर वर्मा दुकान पर थे। तीनों महिलाएं उनके पास आभूषण देखने बैठीं। एक महिला आभूषण देख ही रही थी, दूसरी महिला दुकानस्वामी को बातों में उलझा रखा था। तीसरी महिला आभूषण कमर में छिपाती दिख रही है। इसके बाद तीनों महिलाएं बहाना बना दुकान से बाहर निकल गईं। एक महिला का चेहरा फुटेज में दिखाई दिया, बाकी दोनों का चेहरा घूघंट के कारण नहीं दिखाई दिया। थानाध्यक्ष बरगदवा दिनेश कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।

नेपाल से भारतीय की बाइक चोरी

नेपाल के रूपंदेही जिला के कोटही माई गांव पालिका वार्ड तीन के मर्यादपुर में रात्रि कालीन कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता देखने गए भारतीय की बाइक चोरी हो गई। इसकी शिकायत नेपाल पुलिस से की गई है। नौतनवा के भैंसहिया गांव निवासी रामेश्वर बाइक से नेपाल गए थे। क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद बाइक लेने पहुंचे तो वह गायब थी। मर्यादपुर चौकी के उपनिरीक्षक सीताराम यादव ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है।