News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : अजित पवार का दावा, महाराष्‍ट्र में महा विकास अघाड़ी के पास है बहुमत


  1. नई दिल्ली, शिवसेना में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी 37 विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे ही सदन में उनके नेता बने रहेंगे।याद दिला दें बुधवार को भी बागी विधायकों ने एक पत्र महाराष्ट्र के राज्यपाल, विधानसभा के उपाध्यक्ष और विधानसभा के सचिव को भेजा था, लेकिन इस पत्र पर 34 विधायकों के हस्ताक्षर थे जिनमें चार निर्दलीय विधायक भी शामिल थे। बागी विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि एकनाथ शिंदे को 31 अक्टूबर, 2019 को शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया था। वही आज भी पार्टी विधायक दल के नेता हैं। दूसरा प्रस्ताव मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) को लेकर पास किया गया था।
  • 04:00 PM, 24 Jun 2022

    हमारे पास है बहुमत: अजित पवार

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, वे (एकनाथ शिंदे गुट) कहते हैं कि वे शिवसेना हैं। इसलिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर हमारे पास बहुमत है। हम सत्ता में हैं और हमारे पास बहुमत है। हम सरकार के रूप में निर्णय ले रहे हैं। अगर आप सत्ता में होते और बहुमत नहीं रखते तो क्या आप ऐसा नहीं करते? सरकार को ऐसे निर्णय लेने का अधिकार है। संबंधित मंत्री और अधिकारी मिलकर निर्णय ले रहे हैं। राकांपा नेता आज शाम 6.30 बजे मातोश्री (ठाकरे निवास) पर सीएम से मिलने जाएंगे। हमारा स्टैंड कल जैसा ही है। हम सरकार को स्थिर रखने की कोशिश करेंगे।

  • 03:39 PM, 24 Jun 2022

    विधायक दिलीप लांडे बागी विधायकों में हुए शामिल

    महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दिलीप लांडे आज उन अन्य बागी विधायकों में शामिल हो गए जो गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में डेरा डाले हुए हैं। फोटो में शिंदे यहां नहीं दिख रहे हैं जैसा कि पहले बताया गया था। वह महाराष्ट्र के अन्य बागी विधायकों के साथ होटल में ठहरे हुए हैं

  • 03:31 PM, 24 Jun 2022

    अजय चौधरी होंगे शिवसेना विधायक दल के नेता

    अजय चौधरी होंगे शिवसेना विधायक दल के नेता

    महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में मंजूरी दी।

  • 02:50 PM, 24 Jun 2022

    विधायक तरंग गोगोई पहुंचे गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल

    असम के बीजेपी विधायक तरंग गोगोई गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। महाराष्ट्र के बागी विधायक होटल में ठहरे हुए हैं।

  • 02:34 PM, 24 Jun 2022

    शिवसेना विधायक दिलीप लांडे पहुंचे गुवाहाटी होटल

    महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी होटल में अन्य बागी विधायकों के साथ हुए शामिल।