Latest News महाराष्ट्र

Maharashtra: जिला परिषद और पंचायत समितियों के परिणामों में BJPआगे


  • मुंबई, : महाराष्ट्र में 6 जिला परिषद धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 85 सीटों और 38 पंचायत समितियों की 141 पंचायत समिति सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। जिला परिषद और पंचायत समिति की सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद आज सुबह 10 बजे से यहां काउंटिंग शुरू हो गई है। उपचुनाव को दौरान यहां 63 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिला परिषद सीटों के लिए कुल 367 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि पंचायत समिति सीटों पर 555 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में जानिए क्या नतीजे निकलकर आ रहे हैं।

उपचुनाव के पल-पल का अपडेट

  • पालघर में शिवसेना ने 5 जिला परिषद सीटों पर जीत हासिल की, बीजेपी ने 4। पालघर की 14 जिला परिषद सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें से शिवसेना ने 5 पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी को चार सीटों पर जीत मिली है। राकांपा ने 4 और माकपा ने एक सीट जीती है।
  • अब तक 9 जिला परिषद सीटों के परिणाम घोषित; भाजपा ने 4, शिवसेना ने 2, राकांपा ने 2 और माकपा ने 1 जीती है।
  • पालघर की बोरदी सीट से बीजेपी की ज्योति पाटिल ने 570 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • नंदुरबार पंचायत समिति में कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की जीत। शाहदा तालुका के जावड़े ताबो निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की नीमा पाटले 198 मतों से जीतीं। सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की वैशाली पाटिल 1353 मतों से जीतीं। शाहदा तालुका के खेडिगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की संगीता पाटिल 735 मतों से जीतीं।
  • जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों में बीजेपी आगे चल रही है। जिला परिषद में 17 सीटों और पंचायत समितियों में 22 सीटों पर बीजेपी ने लीड बनाकर रखी है। हालांकि महाविकास आघाडी (शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर) ने भी टक्कर में हैं।
  • जिला परिषद के 85 में से 62 सीटों की रुझानों में बीजेपी 18 सीटों और तो महाविकास आघाडी 29 सीटों, जिसमें से शिवसेना 8, एनसीपी 10 और कांग्रेस 11 पर आगे है चल रही है।