News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : सीएम एकनाथ शिंदे ने बताई बगावत की वजह; कहा- तब हम बोल नहीं सकते थे, अब हमारे पास 164 विधायक


नई दिल्‍ली, । महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की। एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में एक मजबूत सरकार है। हमारे पास 164 और विपक्ष के पास केवल 99 विधायक हैं। मेरी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, हम अगला चुनाव भी जीतेंगे।

शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने यह भी कहा कि एमवीए सरकार में हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था, तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया है। भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है।

वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि मेरी पार्टी ने पहले मुझे मुख्‍यमंत्री बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) हमारे नेता और मुख्‍यमंत्री हैं। हम उनके अधीन काम करेंगे। पिछली सरकार में अन्याय हुआ जिससे हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया।