News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : NHAI ने 105 घंटे में बना दी 75 KM लंबी सड़क, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकार्ड


नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। एनएचएआई ने सिर्फ 105 घंटे में 75 किमी लंबा हाईवे बनाकर रिकार्ड बनाया है। एनएचएआई की इस उपलब्धि को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस उपबल्धि पर एनएचएआई की तारीफ की है। उन्होंने कई ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है। गडकरी ने बताया कि एनएचएआई ने 105 घंटे 33 मिनट में NH-53 पर अमरावती से अकोला के बीच सिंगल लेन में 75 किलोमीटर कंक्रीट रोड का निर्माण किया है। सड़क का निर्माण राज पाथ इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने किया है।

गडकरी ने अपने ट्वीट में कई तस्वीर और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के साथ सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड पूरा किया। गडकरी ने कहा कि मैं हमारे इंजीनियर्स और श्रमिकों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस असाधारण उपलब्धि को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत की है।

सड़क बनाने में लगे इतने कर्मचारी

इस सड़क को बनाने में 800 कर्मचारियों, 720 मजदूरों और कई कंसल्टेंट ने लगातार काम किया। इस सड़क निर्माण का काम 3 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू हुआ था जो 7 जून को शाम 5 बजे पूरा हुआ।