Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : ज्योतिरादित्य सिंधिया का महाविकास आघाडी पर तंज, कहा- नहीं संभल रही सरकार तो पीछे हटे


ग्वालियर, । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी में दरार आज की नहीं है, यह गठनबंधन के समय की है। अगर आघाडी से सरकार नहीं संभल रही तो उसे पीछे हट जाना चाहिए, ताकि महाराष्ट्र को स्थिर सरकार मिल सके।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने से वहां फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार बन सकी थी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वहां तीनों दल एक मत नहीं हैं, क्योंकि इनके सिद्धांत और विचारधारा के साथ अपने-अपने स्वार्थ भी हैं। प्रदेश का विकास करने का सोच नहीं है, इसलिए इनके बीच द्वंद्व स्वाभाविक है। राज्यसभा के चुनाव से ही इनके बीच बौखलाहट है, जो विधान परिषद के चुनाव के बाद से सड़कों पर आ गई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस की तारीफ शरद पवार ने स्वयं की है।