मुंबई, । केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को अब विधायिका में बहुमत हासिल नहीं है क्योंकि शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ हैं। रामदास अठावले ने पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
रामदास अठावले ने ट्वीट किया ‘भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में उनके आवास पर उनसे मुलाकात की। राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।’
एमवीए सरकार अल्पमत में- रामदास अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा ‘शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे को दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है, इस प्रकार एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई है। फडणवीस ने मुझे बताया कि इस विकास में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। भाजपा ने न तो इस विद्रोह की शुरुआत की है और न ही इसका समर्थन किया है, उन्होंने मुझसे कहा। भाजपा इंतजार करेगी और देखेगी।’