नई दिल्ली, । एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) लगातार दूसरी बार मणिपुर (Manipur) के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बीरेन सिंह थोड़ी देर में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें रविवार को विधायक दल का नेता चुना गया है। भाजपा की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मणिपुर पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि एन बीरेन सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि विधायक दल ने बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है।
सीतारमण ने कहा कि यह सभी की सर्वसम्मति से लिया गया एक अच्छा निर्णय है। यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे मणिपुर
एन बीरेन सिंह का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नड्डा समारोह में शामिल होने के लिए इंफाल पहुंच चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।