Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Mathura News: मौत का झपट्टा, रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आ रहे युवक की हादसे में मौत


मथुरा, । मथुरा के महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।वहीं यमुना एक्सप्रेसवे पर कार सवारों ने दो युवकों को लूट लिया। पुलिस लूट करने वाले युवकों की छानबीन कर रही है।

घर से दो किलोमीटर दूर हुई मौत

बहादुरपुर निवासी कृष्णा उर्फ कान्हा दिल्ली की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। बुधवार रात करीब 11:00 बजे वह बाइक से दिल्ली जा रहे थे। गांव से दो किलोमीटर दूर उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

 

एक्सप्रेस-वे पर कार सवारों ने दो युवकों को लूटा

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार सवार युवकों ने दो युवकों को कार में बैठाने के बाद लूट लिया। सुरीर निवासी योगेश एवं भदनवारा निवासी जितेंद्र दिल्ली में मोबाइल के कैमरे बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर बुधवार को दोनों दिल्ली से अपने गांव आ रहे थे।

एक्सप्रेस-वे पर वाहन न मिलने पर उन्होंने कार सवार युवकों से लिफ्ट मांगी। इस पर कार सवारों ने उन्हें बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद तमंचों के बल पर दोनों को 25 हजार रुपये लूट लिए और थोड़ा आगे नोएडा क्षेत्र में उतार दिया। लुटेरों ने एटीएम कार्ड भी लूट लिया था, जिसमें से 25 सौ रुपये भी निकाल लिए।