News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

MCD Delhi: चार सितंबर को होंगे वार्ड कमेटियों के चुनाव, नोटिफिकेशन जारी; गुणा-भाग में जुटी AAP-BJP


नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी की स्थायी समिति के गठन के लिए वार्ड कमेटी के चुनाव चार सितंबर से होंगे। वार्ड कमेटी के चुनाव की तारीखों की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

बता दें कि एमसीडी के कार्य एवं संचालन उप नियमों के अनुच्छेद 53 के तहत वार्ड कमेटियों और स्थायी समिति के लिए चुनाव के लिए तारीख तय करने का अधिकार निगमायुक्त के पास है, जबकि वार्ड व स्थायी समिति के चेयरमैन का चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति का अधिकार महापौर के कार्य एवं संचालन उप नियमों के अनुच्छेद 54 में है।

बेहद महत्वपूर्ण है वार्ड कमेटी के चुनाव

दिल्ली नगर निगम में नियमानुसार पहले वार्ड कमेटी का चुनाव होता है। एमसीडी में 12 वार्ड कमेटियां हैं। इसमें प्रत्येक वार्ड कमेटी का चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव होगा। साथ ही एक सदस्य प्रत्येक वार्ड कमेटी से स्थायी समिति के लिए चुना जाएगा। इसलिए वार्ड कमेटी के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है।

भाजपा के संपर्क में और 10 पार्षद

भाजपा ने रविवार को पांच आप पार्षदों को शामिल करके रणनीतिक बढ़त बना ली है। सूत्र बताते हैं कि अभी 10 के करीब कांग्रेस और आप के पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। जबकि आप भी गुणा-भाग में जुटी हुई है। महापौर के आदेश के बाद निगमायुक्त अश्विनी कुमार कभी भी चुनावों की तारीखों की मंजूरी दे सकते हैं।

ऐसे में अगले दो तीन दिन में पूरी संभावना है कि वार्ड कमेटियों के चुनाव की घोषणा हो जाए। चूंकि नियमानुसार न्यूनतम तीन दिन का समय नामांकन के लिए दिया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए निगम सात से दस दिन का समय देता रहा है। इसलिए आठ सितंबर नामांकन तक की प्रक्रिया भी पूरी हो सकती है। जबकि चुनाव की प्रक्रिया सितंबर के तीसरे सप्ताह में पूरी हो जाएगी।

भाजपा को इन वार्ड कमेटियों में है बहुमत

  • मध्य, नरेला, सिविल लाइंस, शाहदरा साउथ, शाहदरा नार्थ, नजफगढ़ और केशवपुरम

आप को इन वार्ड कमेटियों में है बहुमत

  • रोहिणी, दक्षिणी, पश्चिमी, सिटी एसपी और करोल बाग

किसके पास कितने हैं पार्षद?

भाजपा- 111

आप- 128

कांग्रेस- 9

निर्दलीय- 1

रिक्त- 1