Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Meerut: स्टॉल लगाने की आधी धनराशि देगी सरकार ग्रेटर नोएडा के MSME मार्ट में करें उत्पादों की बिक्री


मेरठ : एक जिला एक उत्पाद और एमएसएमई के उत्पादकों के लिए एक बेहतर अवसर है। सितंबर में ग्रेटर नोएडा में ऑल इंडिया स्तर का मार्ट यानि की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि देशभर से विभिन्न तरह के डीलर, ग्राहक आमंत्रित किए गए हैं और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें जो स्टॉल लगाया जाएगा उसमें आने वाली लागत का आधा खर्च का वहन विभाग की ओर से किया जाएगा। विभाग यानी कि जिला उद्योग केंद्र। इससे संबंधित स्टॉल की बुकिंग शुरू है। 21 सितंबर से 24 सितंबर तक यह मार्ट आयोजित होगा।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मार्ट में प्रतिभाग करने के लिए स्टॉल की बुकिंग की जा रही है। इसके लिए आप जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। वहां पर इसके लिए फॉर्म भरवाए जा रहा है। यदि आप वहां नहीं जा सकते हैं तो आप जिस औद्योगिक संगठन के सदस्य हैं। उस उद्योग संगठन के पदाधिकारी से इसके लिए बात करें। जैसे कि आईआईए, उद्योग भारती, चेंबर ऑफ कॉमर्स इस तरह के संगठन को भी इसकी जानकारी दी गई है।