- शिलांग। मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गुरुग्राम में दो गारो युवकों की रहस्यमयी मौत की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शीघ्र जांच की मांग की है। दिल्ली एनसीआर में कार्यरत नागालैंड के दीमापुर के रहने वाले दो भाई-बहनों स्वर्गीय रोजी संगमा और दिवंगत सैमुअल संगमा की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। तुरा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा ने भी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एक पहल करने का अनुरोध किया था।
दीमापुर के दो युवकों की रहस्यमयी मौत की जांच कर रहे हैं। रोजी संगमा की इस सप्ताह की शुरुआत में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जबकि उनके भतीजे सैमुअल संगमा कुछ दिनों बाद एक कमरे में लटके पाए गए थे। राजभवन, शिलांग से एक आधिकारिक बयान में बताया कि ‘मेघालय के राज्यपाल ने मीडिया रिपोर्टों और अप्राकृतिक मौतों पर नाराजगी का संज्ञान लिया है। उत्तर पूर्व के दोनों व्यक्तियों की और इस मामले पर उन्हें संबोधित याचिका पर ध्यान दिया है ‘।