Latest News उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र मिर्जापुर राष्ट्रीय लखनऊ

Mirzapur : मुंबई के अस्पताल में छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन


पटेहरा (मीरजापुर), । मीरजापुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा कला निवासी सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल कोल के ज्येष्ठ पुत्र विधायक छानबे राहुल प्रकाश कोल कैंसर का युद्ध हार कर गुरुवार 10 बजे सुश्रुत हास्पिटल बॉम्बे में अंतिम सांस लिए उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया विधायक के साथ पिता सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल कोल, छोटा भाई प्रमुख प्रतिनिधि जग प्रकाश कोल पत्नी रिंकी सिंह साथ मे रहे। वे बॉम्बे से एयरपोर्ट बाबतपुर शाम तक पहुंचेंगे। खबर लिखे जाने तक एसडीएम मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मड़िहान अनिल कुमार पांडेय थानाध्यक्ष संतनगर कमल टावरी मय फोर्स विधायक के आवास पर पहुंचे थे।

एक दृष्टि में विधायक राहुल प्रकाश कोल

  • जन्म तिथि: 04-08-1983
  • शिक्षा: बीए एलएलबी
  • शादी: वर्ष 2006 में रिंकी सिंह के साथ नैनी में हुई थी।
  • जिससे 2 बेटी क्रमश: अंशिका सिंह उम्र 14 वर्ष कक्षा 7
  • आस्था सिंह उम्र 12 वर्ष कक्षा 5
  • एक बेटा सम्राट सिंह उम्र 11 वर्ष कक्षा 4 का विद्यार्थी है।
  • वर्ष 2017 में पहली बार अपना दल से विधायक छानबे बने थे। दूसरी बार 2022 मे भी वहीं से जीते थे।

गांव में पसरा सन्नाटा

व‍िधायक राहुल प्रकाश की मौत की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। ज‍िससे गांव में सन्नाटा पसर गया। शुभचिंतकों का घर पर तांता लग गया है।

सभी प्रमुख दुकानें बंद

मौत की खबर सुनते ही पटेहरा सांसद चौराहे की सभी दुकानें बंद हो गई ।