- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर (MK Stalin) एम के स्टालिन को बधाइयां.” शपथ ग्रहण करने के बाद एम.के.स्टालिन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.
विधानसभा चुनाव में DMK को मिली भारी जीत के बाद स्टालिन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 68 वर्षीय स्टालिन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.