तरनतारन। Mohali Bomb Blast: पंजाब के माेहाली में ग्रेनेड हमले से पहले निशान सिंह ने 2 आराेपिताें काे 3 दिन तक अमृतसर में पनाह दी थी। हमले के पीछे कथित भूमिका निभाने वाले 26 वर्षीय निशान सिंह की गिरफ्तारी काे पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। छाेटी उम्र में ही निशान सिंह अपराध की दुनिया का सरगना बन गया। पंजाब पुलिस राज्य की खुफिया शाखा के कार्यालय में तीसरी मंजिल पर हुए राकेट हमले की जांच कर रही है।
सीमावर्ती गांव कुल्ला निवासी परगट सिंह का बेटा निशान सिंह हाल ही में गोइंदवाल साहिब की जेल से रिहा होकर गांव आया था। निशान सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। उसका संबंध खालिस्तानी आतंकियाें के साथ भी है। हालांकि परिवार काे इसकी काेई खबर नहीं है कि निशान सिंह कब से खालिस्तानी विचारधारा से जुड़ेगा।
भारत-पाकिस्तान की सीमा से निकट है गांव कुल्ला
गांव कुल्ला भारत-पाकिस्तान की सीमा से बिल्कुल निकट है। ऐसे में निशान सिंह के पाकिस्तानी आतंकियाें से संबंधाें से इनकार नहीं किया जा सकता। गांव कुल्ला भारत-पाक सीमा से मात्र 12 किलाेमीटर दूर है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि निशान सिंह के पाकिस्तान में बैठा आतंकी रिंदा के साथ संबंध है। उसके साथ बातचीत करने के सबूत भी सामने आए हैं।