पीटीआई, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की मुश्किलें बढ़ गई है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें तलब किया है। सूत्रों ने कहा कि 61 वर्षीय पूर्व संसद सदस्य (सांसद) को 3 अक्टूबर को यहां अपने कार्यालय में संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
Mohammad Azharuddin हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में ईडी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को तलब किया है। HCA के फंड के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग के मामले पर ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है। ईडी ने आज ही उन्हें कार्यालय में पेश होना का आदेश दिया है। पिछले साल से ही ईडी इस मामले पर कार्रवाई कर रही है।
हालांकि, अजहरुद्दीन ने ईडी से कुछ समय की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, ईडी नया समय उन्हें जारी करेगी।