News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

Monkeypox: भारत में मिला मंकीपाक्स का एक और मामला, केरल के मरीज में हुई पुष्टि


नई दिल्ली, । भारत में मंकीपाक्स का एक और मामला सामने आया है। देश के केरल राज्य में मंकीपाक्स का मामला मिला है। बता दें कि मंकीपाक्स का पहला मामला भी केरल में ही मिला था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा कि केरल में मंकीपाक्स का एक और मामला मिला है। उन्होंने कहा कि ये मामला कन्नूर जिले में मिला है। संदिग्ध में मंकीपाक्स के लक्षण मिलने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में इसकी पुष्टि हो गई है।

केरल में ही मिला था पहला केस

कुछ दिनों पहले ही केरल में मंकीपाक्स का पहला मामला सामने आया था। मध्य पूर्व के एक देश से कोल्लम जिले में पहुंचे एक व्यक्ति में मंकीपाक्स के लक्षण मिले थे। शख्स को सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।