News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JK: डोडा में मिनी बस खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत और दर्जनभर घायल


  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक मिनी बस के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बस ठाठरी से डोडा जा रही थी। स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और पीड़ितों को उस वाहन से बाहर निकालना शुरू किया। डोडा के एडिशनल एसपी ने कहा कि रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है। सेना के जवानों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजे ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मिनी बस सुईबारी कराड़ा के पास खाई में गिर गई। अचानक चीख पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए। और इस हादसे की जानकारी पुलिस और सेना को दी। सूचना पाकर तत्काल सेना के जवान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता सेखाई में उतर घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरु किया। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में डोडा में हुए सड़क हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। जम्मू-कश्मीर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

वहीं इस घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी दुख व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में ठाठरी के पास एक सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। अभी-अभी डीसी डोडा विकास शर्मा से बात की, घायलों को जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आगे जो भी सहायता की जरूरत होगी वह की जाएगी।