News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Monsoon Session: दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा 4 बजे तक स्‍थगित


  • मानसून सत्र का यह दूसरा हफ्ता है. इस बीच, पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं. बता दें क‍ि संसद के दोनों सदनों में पहले हफ्ते भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही लगातार स्‍थगित होती रही. हालांकि सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामे के बीच दो बिल फैक्ट्रिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021 और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान विधेयक 2021 पास हो गए. चर्चा के बिना ध्‍वनि मत से दोनों बिल पास हुए.

तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने पिछले गुरुवार से जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच आंदोलन शुरू किया. आज भी किसान विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किसान संगठनों को 9 अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों द्वारा प्रदर्शन की विशेष अनुमति दी है.