- नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर हो रहा है। ऐसे में कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना मामलों में गिरवाट आने के बाद अनलॉक का फैसला लिया गया है। भोपाल में आज से बजार खोला जा रहा है लेकिन कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक भोपाल में अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इससे पहले शनिवार को भी कर्फ्यू लगाया गया था। वहीं हर शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
ये रहेंगी पाबंदियां
राज्य सरकार के नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब हेयर सलून, रेस्टोरेंट, भोजनालय भी खोले जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, रैली, धरना प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी और स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। वहीं शराब की दुकानें और भांग के ठेके खोले गए हैं। निजी कार्यालय 50% कर्मचारी क्षमता के साथ खुलेंगे, धार्मिक स्थलों में एक बार में 4 से अधिक लोग नहीं, अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोगों को अनुमति होगी वहीं शादी में दुल्हा और दुल्हन पक्ष से 10-10 लोग शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली में अनलॉक
बता दें कि सोमवार को दिल्ली अनलॉक होते ही बाजारों, सड़कों, मेट्रो में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई स्थानों पर लोगों ने कोविड नियम तोड़ डालें। सदर, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस जैसे बड़े बाजारों में तो ऑड-ईवन से दुकानें खुली, लेकिन खुदरा बाजारों में यह नियम टूट गए और अधिकतर दुकानें खुलीं नजर आईं।