Latest News मध्य प्रदेश

MP: पूर्व CM कमलनाथ की ‘इंडियन कोरोना’ वाली टिप्पणी से राज्य में सियासत गरमाई


  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए एक बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. एक प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि ‘दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना’ से बन गई है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के शुरुआत में कहा कि ‘हम कहते थे चाइनीज कोरोना है. जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है. चाइनीज लेबोरेटरी में बना है. हम आज कहां पहुंचे हैं. आज दुनिया भर में इंडियन कोरोना है, भारतीय कोरोना.

उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडियन कोरोना से सब डर रहे हैं सारी फ्लाइटें बंद करो. जो छात्र और नौकरी करने वाले थे उनकी एंट्री बंद कर दी है कि यह इंडियन कोरोना ले आएंगे. यह आज अपने देश की पहचान बन गई है. मेरा भारत महान तो छोड़िए मेरा भारत कोविड का बन गया है’. इस दौरान कमलनाथ ने सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को भी छिपाने का आरोप लगाया.

बीजेपी ने बयान का किया विरोध

कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विरोध किया है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. पहले केजरीवाल ने कहा और अब यह भी इंडियन कोरोना कह रहे हैं. यह जानबूझकर कह रहे हैं. हर जगह वहां सवाल उठाना जहां देश का अपमान हो’