News TOP STORIES नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

MP: मुरैना की चेरी फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, 5 मजदूरों की मौत; मृतकों में 3 सगे भाई


मुरैना, । मध्य प्रदेश के मुरैना की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूरों के शवों को मुरैना अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को बालाघाट के लामता क्षेत्र में स्थित देवसर्रा जल संयंत्र के क्लोरीन टैंक से क्लोरीन गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना में तीन भाइयों की मौत

बताया जा रहा है कि पांच मजदूरों की मौत केमिकल से भरे गड्ढे में गिरने से हुई है। इस घटना में मरने वाले पांच में से तीन सगे भाई थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह चेरी फैक्ट्री धनेला गांव के पास स्थित है।

इस फैक्ट्री में 35 वर्षीय रामकिशन गुर्जर, 40 वर्षीय रामकिशन, 30 वर्षीय रामकिशन, 40 वर्षीय बद्री गुर्जर और 28 वर्षीय मुन्नी सिंह काम कर रहे थे। काम के दौरान अचानक पांचों मजदूर केमिकल से भरे गड्ढे में जा गिरे। जब तक उन्हें गढ्ढे से निकाला जाता तब तक सभी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।

टिकटोली गांव में पसरा मातम

बता दें कि मरने वालों में तीन सगे भाई टिकटोली गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र चौहान  पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।