Latest News करियर मध्य प्रदेश

MP Board : दो साल बाद मध्य प्रदेश बोर्ड जारी करेगा 10वीं की टॉपर्स लिस्ट, यहां जानें रिजल्ट डेट


नई दिल्ली, । MP Board 10th Results 2022: दो सालों के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) इस साल यानी कि 2022 में 10वीं कक्षा के टॉपर्स सूची जारी करेगा। पिछले दो सालों में कोरोना महामारी संक्रमण के चलते मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) ने टॉपर्स की सूची रिलीज नहीं की है। ऐसे में इस बार संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने के चलते पहले ऑफलाइन परीक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित की गई हैं। वहीं अब पूरी संभावना है कि बोर्ड इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं के टॉपर्स की सूची जारी करेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स की धड़कने भी बढ़ी हुई हैं कि आखिर इस बार परीक्षा में किसके बेहतर अंक आने वाले हैं। कौन से स्टूडेंट्स पहले तीन स्थान पर रहने वाले हैं।

 

वहीं अगर रिजल्ट डेट की बात करें तो मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही नतीजों की घोषणा करेगा। हालांकि एमपी बोर्ड ने यह तो स्पष्ट नहीं किया है कि 10वीं के रिजल्ट जारी होने की तिथि क्या है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में परिणाम की तिथियों को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं और इसके अनुसार रिजल्ट इस महीने के आखिर में या फिर मई के पहले सप्ताह में घोषित हो सकते हैं। हालांकि सटीक तिथि के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।